1-Prime Minister Narendra Modi laid the foundation stone of rural drinking water supply projects in Mirzapur and Sonbhadra districts of Vindhyachal region of Uttar Pradesh on 22nd November at 11:30 AM via video conferencing.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 नवम्बर को 11.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उत्तर प्रदेश के विंध्याचल क्षेत्र के मिर्जापुर और सोनभद्र जिलों में ग्रामीण पेयजल सप्लाई परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
2-A webinar between India and South Africa was held. The Theme of webinar was “Indian Defence Industry Global Outreach for Collaborative Partnership: Webinar and Expo”.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार की थीम थी ‘भारतीय रक्षा उद्योग की वैश्विक पहुंच बढ़ाने के क्रम में दक्षिण अफ्रीका के साथ सहयोग और साझेदारी: वेबिनार और एक्सपो’।
3-India crossed a landmark milestone with operationalisation of more than 50,000 Ayushman Bharat Health & Wellness Centres (HWCs).
भारत ने 50,000 से ज्यादा आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेल्नेस सेंटरों (एचडब्ल्यूसी) का परिचालन शुरू कर एक और मील का पत्थर पार किया।
4-National Highways Authority of India(NHAI) Collaborates with 200 Premier Institutes to Leverage Local Expertise.
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण-एनएचएआई स्थानीय विशेषज्ञता का लाभ उठाने के लिए 200 प्रमुख संस्थानों के साथ मिलकर काम करेगा।
5-Scottish writer Douglas Stuart wins 2020 Booker Prize for his debut novel ‘Shuggie Bain’.
स्कॉटलैंड के लेखक डगलस स्टूअर्ट ने अपने पहले उपन्यास शगी बैन के लिए 2020 का बुकर पुरस्कार जीता।
7-Petroleum and Natural Gas Minister Dharmendra Pradhan said that two lakh crore rupees will be invested for setting up 5000 Compressed Bio-Gas Plants in the country by 2023-24.
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा है कि देश में 2023-24 तक 5000 कम्प्रेस्ड बायोगैस संयंत्र– सीबीजी स्थापित करने के लिए दो लाख करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।
8-Indian Regional Navigation Satellite System (IRNSS) has been accepted as a component of the World Wide Radio Navigation System for operation in the Indian Ocean region by the International Maritime Organisation (IMO).
भारतीय क्षेत्रीय नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (आईआरएनएसएस) को हिंद महासागर क्षेत्र में संचालन के लिये अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन (आईएमओ) ने वर्ल्ड वाइड रेडियो नेविगेशन सिस्टम का अंग बनाया है।
9-Aditya Choudhury, a 14-year-old Indian-origin student from Singapore, was named the winner in the Senior category of the Queen’s Commonwealth Essay Competition (QCEC) 2020.
सिंगापुर में रहने वाले भारतीय मूल के 14 वर्षीय छात्र आदित्य चौधरी को ब्रिटेन की महारानी की राष्ट्रमंडल निबंध प्रतियोगिता (क्यूसीईसी), 2020 में वरिष्ठ वर्ग का विजेता घोषित किया गया ।
10-The Comptroller & Auditor General of India Girish Chandra Murmu has been elected as External Auditor of Inter Parliamentary Union (IPU), Geneva for three years.
भारत के महालेखा परीक्षक और नियंत्रक (कैग) गिरीश चंद्र मुर्मू को जिनेवा स्थित अंतर संसदीय संघ (आईपीयू) का बाहरी ऑडिटर चुना गया है, उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा।