Advertisement

Top Current Affairs 02 February 2021 at Rojgar Result App

 

1-State public sector undertaking Odisha Power Transmission Corporation Limited has signed an MoU with Indian Institute of Technology, Bhubaneswar for the establishment of OPTCL Chair in the premier engineering institute.

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लि. (ओपीटीसीएल) ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-भुवनेश्वर (आईआईटी-भुवनेश्वर) के साथ एक सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं, करार के तहत आईआईटी-भुवनेश्वर में ओपीटीसीएल की पीठ स्थापित की जाएगी।

2-Happiest Minds Technologies Ltd will acquire US-based Pimcore Global Services for USD 8.25 million (about Rs 60 crore).

हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज लि. अमेरिका की कंपनी पिमकोर ग्लोबल सर्विसेज का 82.5 लाख डॉलर (60 करोड़ रुपये) में अधिग्रहण करेगी।

3-The BCCI will not be conducting its premier first-class domestic tournament Ranji Trophy for the first time in 87 years as the parent body opted for the Vijay Hazare Trophy as per the wishes of majority of the State units.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड 87 साल में पहली बार अपने प्रमुख प्रथम श्रेणी घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं करेगा जबकि विजय हजारे ट्रॉफी खेली जायेगी क्योंकि प्रदेश ईकाइयां इसका आयोजन चाहती हैं ।

4-China launched the second naval missile frigate equipped with an improved radar system and long-range missiles for its all-weather ally Pakistan.

चीन ने अपने करीबी सहयोगी पाकिस्तान के लिए बेहतर रडार प्रणाली और लंबी दूरी की मिसाइलों से लैस दूसरा नौसैनिक लड़ाकू पोत पेश किया है।

5-The Lucknow Metro has become the first metro in India to use ultraviolet (UV) rays to sanitize train coaches.

लखनऊ मेट्रो अल्ट्रा वॉयलेट (पराबैंगनी) किरणों से मेट्रो कोच को सैनिटाइज करने वाली भारत की पहली मेट्रो सेवा बन गई है।

6-The government revised downwards the economic growth rate for 2019-20 to 4 percent from 4.2 percent estimated earlier.

सरकार ने बीते वित्त वर्ष 2019-20 की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर को घटाकर 4 प्रतिशत कर दिया है, पहले इसके 4.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था।

7-The combined Index of Eight Core Industries stood at 133.8 in December 2020, which declined by 1.3 (provisional) percent as compared to the Index of December 2019.

आठ कोर इंडस्ट्रीज का संयुक्त सूचकांक दिसंबर, 2020 में 133.8 पर रहा जिसमें दिसंबर, 2019 की तुलना में 1.3 फीसदी (अनंतिम) की गिरावट दर्ज की गई।

8-Jat Regimental Centre Marching Contingent has been adjudged as the best marching contingent among the three services during the Republic Day Parade at the majestic Rajpath on January 26, 2021.

दिनांक 26 जनवरी, 2021 को राजसी राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड के दौरान सेना के तीनों अंगों के बीच जाट रेजिमेंटल सेंटर की मार्चिंग टुकड़ी को सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग टुकड़ी के रूप में चुना गया है।

9-Agreement for the financial support of the implementation of Strengthening Teaching-Learning and Results for States (STARS) project of Ministry of Education was signed between the Department of Economic Affairs (DEA) and World Bank along with the Ministry of Education.

राज्यों में शिक्षण, सीखने और परिणामों को बेहतर बनाने की शिक्षा मंत्रालय की स्टार्स परियोजना (स्ट्रेन्दनिंग टीचिंग, लर्निंग एंड रिजल्ट्स फॉर स्टेट्स) के क्रियान्वयन को वित्तीय मदद प्रदान करने के लिए आर्थिकमामलों के विभाग (डीईए) और विश्व बैंक के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

10-Ministry of Tourism has dedicated three virtual pavilions, Dekho Apna Desh, Statue of Unity & Incredible India in Bharat Parv 2021.

पर्यटन मंत्रालय ने भारत पर्व 2021 में तीन वर्चुअल मंडप, देखो अपना देश, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और अतुल्य भारत समर्पित किया।

Back To Top