Advertisement

Top Current Affairs 28 April 2021 at Rojgar Result App

 

1-Justice Nuthalapati Venkata Ramana was sworn in as the 48th Chief Justice of India by President Ram Nath Kovind.

न्यायमूर्ति एन वेंकट रमण ने देश के 48वें प्रधान न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद की शपथ दिलाई।

2-Kalawati Bhuria, a Congress MLA in Madhya Pradesh, died. She was 49.

मध्य प्रदेश की कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया का निधन हो गया। वह 49 वर्ष की थीं।

3-The Reserve Bank of India (RBI) has directed the banks to restrict dividend payouts to 50 per cent in a bid to conserve capital and stay resilient.

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों को पूंजी के संरक्षण और लचीला बने रहने के लिए लाभांश (डिविडेंड) भुगतान को 50 प्रतिशत तक सीमित रखने का निर्देश दिया है।

4-Prime Minister Narendra Modi launched the distribution of e-property cards under the SWAMITVA scheme (National Panchayati Raj Day) through video conferencing.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने (राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वामित्व योजना के अंतर्गत ई-संपत्ति कार्डों के वितरण का शुभारम्भ किया।

5-Minister of State for Chemicals & Fertilizers Mansukh Mandaviya informed that 25 new manufacturing sites for Remdesivir’s production have been approved since 12th April.

केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मंडावी ने कहा कि 12 अप्रैल से रेमेडिसविर का उत्पादन करने के लिए 25 नए उत्पादन स्थलों को मंजूरी प्रदान की गई है।

6-Air Vice Marshal PS Karkare took over as Senior Officer in-charge of Administration of Headquarters Western Air Command.

एयर वाइस मार्शल पी.एस. करकरे ने पश्चिमी वायु कमांड मुख्यालय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी का पदभार संभाला।

7-Dr. Harsh Vardhan, Union Minister of Health and Family Welfare chaired the “Reaching Zero” forum on malaria elimination to celebrate World Malaria Day, through a video conference.

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने नई दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विश्व मलेरिया दिवस मनाने के लिए मलेरिया उन्मूलन पर आयोजित “रीचिंग जीरो” फोरम की अध्यक्षता की।

8-To revolutionize the transport of goods and reduce the overall logistic costs, the Automotive Industry Standards Committee has amended its AIS-113 Standard to include the safety requirements of Road-Trains and has hosted the draft on Ministry of Road Transport & Highway’s website.

माल परिवहन में आमूल-चूल परिवर्तन लाने और कुल लॉजिस्टिक लागत को कम करने के लिए ऑटोमोटिव इंडस्ट्री स्टैंडर्ड कमेटी ने अपने एआईएस-113 मानक में संशोधन कर सड़क-ट्रेनें की सुरक्षा आवश्यकताओं को शामिल किया है और सड़क परिवहन एंव राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट पर मसौदे को प्रकाशित किया गया है।

9-Arun Nigavekar, former chairman of the University Grants Commission (UGC) and former vice-chancellor of the Savitribai Phule Pune University (SPPU), passed away in Pune. He was 79-year-old.

विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के पूर्व अध्यक्ष और सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय (एसपीपीयू) के पूर्व कुलपति अरुण निगवेकर का पुणे में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे।

10-The Indian Army began the process to procure around 350 light tanks in a phased manner as part of its efforts to strengthen combat capability in mountainous regions.

भारतीय सेना ने करीब 350 हल्के टैंक चरणबद्ध तरीके से खरीदने की प्रक्रिया शुरू की ताकि पहाड़ी इलाकों में लड़ने की क्षमता को मजबूत किया जा सके।

Back To Top