Advertisement

Rojgar Result की वेबसाइट 24x7 अपडेट होती है, जहां सरकारी परीक्षाओं की नवीनतम अधिसूचनाओं जैसे ऑनलाइन फॉर्म, परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड और परिणाम की जानकारी दी जाती है।

Top Current Affairs 17 May 2021 at Rojgar Result App

 

Top Current Affairs 16 May 2021 at Rojgar Result App

1-President Joe Biden signed an executive order meant to strengthen U.S. cybersecurity defenses in response to a series of headline-grabbing hacking incidents that highlight how vulnerable the country’s public and private sectors are to high-tech spies and criminals operating from half a world away.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने हैकिंग की कई घटनाओं के बाद देश की साइबर सुरक्षा को मजबूती देने के इरादे से एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किया है, हैकिंग की ये बड़ी घटनाएं काफी सुर्खियों में रहीं थी, इन घटनाओं से यह पता चला है कि देश का सार्वजनिक और निजी क्षेत्र अपराधियों और हाईटेक जासूसों का कितना आसानी से निशाना बन सकता है।

2-Granules India, pharmaceutical company, has announced that it pledged to provide the Telangana government 16 crore Paracetamol-500 mg tablets free of cost to fight the COVID-19 pandemic.

दवा कंपनी ग्रेन्यूल्स इंडिया ने कहा है कि वह कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए तेलंगाना सरकार को पैरासिटामॉल 500 एमजी की 16 करोड़ टैबलेट मुफ्त देगी।

3-An Indian-American non-profit body American India Foundation (AIF) has raised USD25 million for COVID-19 assistance to India as the country battles a severe outbreak of the viral disease.

कोविड-19 वैश्विक महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत की सहायता के लिए एक भारतीय-अमेरिकी गैर लाभकारी संगठन अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (एआईएफ) ने 2.5 करोड़ डॉलर की राशि जुटायी है।

4-Infosys co-founder S D Shibulal purchased shares worth Rs 100 crore of the IT major through an open market transaction.

इंफोसिस के सह संस्थापक एस डी शिबूलाल ने खुले बाजार में किये गये लेन-देन के जरिए प्रमुख आईटी कंपनी के 100 करोड़ रुपए के शेयर खरीद लिए।

5-India is the fastest country globally to reach the landmark of administering 17 crore doses in 114 days, Union Health Minister Harsh Vardhan said.

भारत दुनिया में सर्वाधिक तेज गति से टीका लगाने वाला राष्ट्र है जिसने 114 दिनों में टीके की 17 करोड़ खुराकें लगाई हैं, यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दी।

6-Lawrencedale Agro Processing India (LEAF), said it is bringing in Rs 500 crore worth of organised cost-effective credit to marginalised small land-hold and tribal farmers to overcome the COVID-19 crisis.

लॉरेंसडेल एग्रो प्रोसेसिंग इंडिया (एलईएएफ) ने कहा कि वह छोटे जोत वाले सीमांत एवं जनजातीय किसानों को कोविड-19 से निपटने में मदद करने के लिए 500 करोड़ रुपये के ऋण की व्यवस्था करेगी।

7-Senior journalist Shiv Anurag Pateria died of a heart attack here caused due to post-COVID complications. He was 62.

वरिष्ठ पत्रकार शिव अनुराग पटेरिया का निधन दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया और हाल ही में कोविड-19 से उबरे थे। वह 62 वर्ष के थे ।

8-Fairfax Financial Holdings Group, the promoters of Bangalore’s Kempegowda International Airport, has funded in setting up of a 150-bed, oxygenated COVID-19 treatment centre at the airport to bolster the healthcare infrastructure.

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवर्तक फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स ग्रुप ने स्वास्थ्य ढांचे को बेहतर करने के मकसद से हवाई अड्डे पर 150 बिस्तरों वाले ऑक्सीजन की सुविधा से लैस कोविड-19 स्वास्थ्य केंद्र का वित्तपोषण किया है।

9-The Reserve Bank on Wednesday said the second tranche of open market purchase of government securities worth Rs 35,000 crore under the G-sec Acquisition Programme (G-SAP 1.0) will be conducted on May 20 with a view to enabling a stable and orderly evolution of the yield curve.

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि बांड प्रतिफल को स्थिर और व्यवस्थित रखने के प्रयास के तहत सरकारी प्रतिभूति अधिग्रहण कार्यक्रम (जी-सैप 1.0) के तहत 20 मई, 2021 को दूसरी किस्त के तहत 35,000 करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की खुले बाजार से खरीद की जाएगी।

10-Vikram Solar announced the commissioning of an 85 megawatt (MW) solar plant for state-run power giant NTPC at Bilhaur, in Uttar Pradesh.

सौर ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी विक्रम सोलर ने उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित बिल्हौर में 85 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना चालू की है।

Advertisement blow article

Back To Top