Top Current Affairs 20 May 2021 at Rojgar Result App

Top Current Affairs 20 May 2021 at Rojgar Result App

1-Former Saurashtra pacer and BCCI referee Rajendrasinh Jadeja has died due to COVID-19. Jadeja was 66.

सौराष्ट्र के पूर्व तेज गेंदबाज और बीसीसीआई के रैफरी राजेंद्रसिंह जडेजा का कोविड-19 संक्रमण के कारण निधन हो गया। जडेजा 66 साल के थे।

2-Congress leader and Rajya Sabha member Rajeev Satav died in Pune. He was 46.

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य राजीव सातव का पुणे में निधन हो गया। वह 46 वर्ष के थे।

3-Financial Express managing editor Sunil Jain passed away after battling COVID-19. He was 58 years old.

फाइनेंशियल एक्सप्रेस के प्रबंध संपादक सुनील जैन का कोविड-19 से जूझने के बाद निधन हो गया। वह 58 वर्ष के थे।

4-Giani Joginder Singh Vedanti, former Jathedar of Akal Takht, has passed away. He was 70.

अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी जोगिन्दर सिंह वेदांती का निधन हो गया है। वह 70 वर्ष के थे।

5-Two-wheeler market leader Hero MotoCorp has partnered with the district administration of Gurugram to set up a makeshift 100-bed Covid Care centre in Gurugram.

दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प गुरुग्राम में स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर 100 बेड की क्षमता वाला कोविड देखभाल केंद्र स्थापित करेगी।

6-A total of 110 cadets of the Armed Forces Medical College (AFMC) in Pune were commissioned as officers into the Armed Forces Medical Services (AFMS).


पुणे में स्थित सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज (एएफएमसी) के कुल 110 कैडेट को सशस्त्र बल मेडिकल सेवाओं (एएफएमएस) में अधिकारियों के रूप में शामिल किया गया।


7-Chief Minister Arvind Kejriwal announced the launch of an oxygen concentrator bank for COVID patients requiring oxygen support in home isolation or those recuperating after discharge from hospital.


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घर में पृथक-वास में रह रहे मरीजों अथवा अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे ऐसे मरीजों के लिए ‘ऑक्सीजन सांद्रक बैंक’ शुरू करने की घोषणा की जिन्हें इस जीवन रक्षक गैस की सहायता की आवश्यकता है।


8-IT services major Tech Mahindra said it has appointed Meghna Hareendran as its ‘Wellness Officer’ with immediate effect.


सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टेक महिंद्रा ने कहा कि उसने मेघना हरेंद्रन को तत्काल प्रभाव से ‘वेलनेस ऑफिसर’ बनाया है।


9-Bharti Airtel has rolled out a range of Covid support initiatives for customers by leveraging its digital platform.


भारती एयरटेल ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहकों के लिए कोविड सहायता से जुड़ी एक नयी पहल शुरू की हैं।


10-Aerospace major Boeing has tied-up with state governments along with NGOs to set up field hospitals in India to treat Covid patients.


एयरोस्पेस प्रमुख बोइंग ने भारत में कोविड मरीजों के इलाज के लिए फील्ड अस्पताल स्थापित करने के उद्देश्य से एनजीओ और राज्य सरकारों के साथ करार किया है।

Back To Top