Top Current Affairs 26 May 2021 at Rojgar Result App

 

1-US President Joe Biden has announced the appointment of a special envoy Sung Kim for North Korea after he had his maiden talks with his South Korean counterpart Moon Jae-In.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने दक्षिण कोरिया के अपने समकक्ष मून जेइ-इन से पहली वार्ता के बाद उत्तर कोरिया के लिए विशेष दूत सुंग किम की नियुक्ति की घोषणा की।

2-Nepal President Bidya Devi Bhandari dissolved the House of Representatives and announced mid-term polls on November 12 and 19.

नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने संसद भंग कर दी और 12 तथा 19 नवंबर को मध्यावधि चुनाव कराने की घोषणा की।

3-The 2022 FIFA under-17 Women’s World Cup will be held in India from October 11 to 30, 2022.

फीफा अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व कप अगले वर्ष 11 से 30 अक्तूबर तक भारत में होगा।

4-A dedicated community support helpline has been operationalised by the Union Ministry of Ayush to provide AYUSH-based approaches and solutions for the challenges raised by Covid-19.

आयुष मंत्रालय ने एक समर्पित सामुदायिक सहायता हेल्पलाइन शुरू की है, इसके जरिये कोविड-19 की चुनौतियों के समाधान के लिये आयुष आधारित उपाय बताये जायेंगे।

5-Defence Institute of Physiology and Allied Sciences (DIPAS), a laboratory of Defence Research and Development Organisation (DRDO), has developed an antibody detection-based kit ‘DIPCOVAN’, the DIPAS-VDx COVID-19 IgG Antibody Microwell ELISA for sero-surveillance.

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की प्रयोगशाला डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोलॉजी एण्ड एलायड सांसेज (डीआईपीएएस) ने सीरो-निगरानी के लिए एंटीबॉडी पहचान आधारित किट ‘डिपकोवैन‘, डीपास-वीडीएक्स कोविड-19 IgG एंटीबॉडी माइक्रोवेल एलिसा विकसित की है।

6-The Indian Navy’s first destroyer INS Rajput was decommissioned at Naval Dockyard, Visakhapatnam after serving the nation for 41 glorious years on, 21 May 21.

भारतीय नौसेना के पहले विध्वंसक जहाज़ आईएनएस राजपूत को दिनांक 21 मई 2021 को 41 गौरवशाली वर्षों तक राष्ट्र की सेवा करने के बाद विशाखापत्तनम के नौसेना डॉकयार्ड में कार्यमुक्त कर दिया गया।

7-Union Minister of Rural Development, Agriculture and Farmers’ Welfare, Panchayati Raj and Food Processing Industries, Narendra Singh Tomar launched National Mobile Monitoring Software (NMMS) app and Area officer monitoring App through Video-Conferencing.

केंद्रीय ग्रामीण विकास, कृषि और किसान कल्याण, पंचायती राज और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री, नरेंद्र सिंह तोमर ने नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर (एन.एम.एम.एस.) ऐप और एरिया ऑफ़िसर मॉनिटरिंग ऐप का वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण किया।

8-The most awaited Pune emission inventory report to understand the contribution of various sources of emissions in Pune Air quality has been released by Prof. Nitin Kalmarkar, Vice-Chancellor of SPPU.

पुणे में वायु गुणवत्ता में उत्सर्जन के विभिन्न स्रोतों के अंशदान को समझने के लिए सर्वाधिक प्रतीक्षित पुणे उत्सर्जन वस्तुसूची (पुणे इमीशनइन्वेंट्री रिपोर्ट) को एसपीपीयू विश्वविद्यालय के उप-कुलपति प्रोफेसर नितिन कल्‍मारकर ने जारी किया है।

9-In a bid to increase mangoes exports to South Korea, APEDA in collaboration with Indian embassy, Seoul and Indian Chamber of Commerce in Korea (ICCK), organised a Virtual Buyer Seller Meet (VBSM).

दक्षिण कोरिया को आम का निर्यात बढ़ाने के प्रयासों के तहत कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (अपेडा) ने सियोल स्थित भारतीय दूतावास और इंडियन चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स, कोरिया (आईसीसीके) के सहयोग से वर्चुअल क्रेता-विक्रेता बैठक (वीबीएसएम) का आयोजन किया।

10-Amid growing cases of Black Fungus, also known as Mucormycosis, Uttar Pradesh government has declared the deadly infection as an epidemic.

उत्तर प्रदेश सरकार ने म्यूकरमायकोसिस यानि ब्लैक फंगस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसे महामारी घोषित कर दिया है।



 

Back To Top