Advertisement

Top Current Affairs 31 May 2021 at Rojgar Result App



 1-Union Minister Kiren Rijiju launched the Ayush Clinical Case Repository portal and the third version of Ayush Sanjivani App in a virtual event.

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक वर्चुअल इवेंट में आयुष क्लिनिकल केस रिपोजिटरी पोर्टल और आयुष संजीवनी ऐप के तीसरे संस्करण का शुभारंभ किया।

2-US President Joe Biden announced his intent to nominate Indian American Arun Venkataraman to a key position in his administration related to foreign commercial service.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने विदेश वाणिज्यिक सेवा से संबंधित अपने प्रशासन के प्रमुख पद के लिए भारतीय मूल के अमेरिकी अरुण वेंकटरमण को नामित करने की घोषणा की।

3-State-run Canara Bank said Brij Mohan Sharma has taken charge as Executive Director of Canara Bank on May 19.

सार्वजनिक क्षेत्र के केनारा बैंक ने कहा कि ब्रिज मोहन शर्मा ने बैंक के कार्यकारी निदेशक का कार्यभार संभाल लिया है।

4-J&K Lieutenant Governor Manoj Sinha launched a special scheme for financial assistance to families which have lost their only bread-earner due to the Covid-19 pandemic.

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उन परिवारों को वित्तीय सहायता के लिए एक विशेष योजना शुरू की, जिन्होंने कोविड-19 महामारी के कारण अपना एकमात्र कमाने वाला खो दिया है।

5-SJVN Ltd, a joint venture of Ministry of Power and Government of Himachal Pradesh, is installing 4 Oxygen Plants in the districts of Shimla (Rampur), Kinnaur, Lahaul Spiti & Hamirpur of Himachal Pradesh at a cost of around Rs. 4.5 Crore.

विद्युत मंत्रालय और हिमाचल प्रदेश सरकार के एक संयुक्त उद्यम एसजेवीएन लिमिटेड ने हिमाचल प्रदेश के शिमला (रामपुर), किन्नौर, लाहौल स्पीति और हमीरपुर जिले में लगभग 4.5 करोड़ रुपये की लागत से 4 ऑक्सीजन संयंत्र लगा रही है।

6-Continuing its effort against COVID, NTPC Bongaigaon Medical Cell made the NTPC Bongaigaon COVID Care centre operational in association with Apollo Telehealth Services.

कोविड के खिलाफ प्रयासों को जारी रखते हुये एनटीपीसी बंगाईगांव मेडिकल प्रकोष्ठ ने अपोलो टेलीहेल्थ सर्विसेज के सहयोग से एनटीपीसी बंगाईगांव कोविड केयर सेंटर शुरू कर दिया है।

7-In the Union Territory of Jammu and Kashmir, the Food Testing Laboratories at Jammu and Srinagar have achieved accreditation from National Accreditation Board for Testing and Calibration Laboratories (NABL) as mandated under Section 43 of Food Safety & Standards Act 2006.

केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर में जम्‍मू और श्रीनगर की खाद्य जांच प्रयोगशालाओं को खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के उपबंध 43 के तहत नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एण्‍ड केलिब्रेशन लैबोट्रिज से मान्‍यता मिल गई है।

8-The International Solar Alliance (ISA), the Ministry of New and Renewable Energy and the World Bank organised a two-day strategic inception workshop on ‘One Sun One World One Grid (OSOWOG)’ wherein all the implementation partners came together and presented their roadmap for OSOWOG.

अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए), नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय और विश्व बैंक ने ‘वन सन वन वल्र्ड वन ग्रिड (ओएसओडब्ल्यूओजी)’ पर दो दिवसीय रणनीतिक स्थापना वर्कशाप का आयोजन किया, जिसमें सभी कार्यान्वयन भागीदार एक साथ आए और ओएसओडब्ल्यूओजी के लिए अपना रोडमैप प्रस्तुत किया।

9-Former Northamptonshire captain Alex Wakely announced his retirement from all forms of cricket with immediate effect.

नॉर्थहैम्पटनशायरके पूर्व कप्तान एलेक्स वाकेली ने तत्काल प्रभाव से सभी प्रारूपों के क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।

10-Mali’s interim President and Prime Minister resigned.

माली के अंतिम राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने इस्‍तीफा दे दिया है।

Back To Top