---Advertisement---

Top Current Affairs 01 April 2021 at Rojgar Result App

By rojgarresult

Published on:

 1-Public sector Cochin Shipyard is expected to operationalise a Rs 170 crore modern shipbuilding facility that it is building in West Bengal by June 2021.

सार्वजनिक क्षेत्र की कोचीन शिपयार्ड को पश्चिम बंगाल में बन रहे 170 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक पोत निर्माण केंद्र के जून, 2021 तक परिचालन में आने की उम्मीद है।

2-The Indian trio of Shreyasi Singh, Rajeshwari Kumari and Manisha Keer claimed the gold medal in the women’s trap team final after blanking Kazakhstan 6-0 on the last competition day of the ISSF shooting World Cup.

श्रेयसी सिंह, राजेश्वरी कुमारी और मनीषा कीर की भारतीय तिकड़ी ने आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप के अंतिम दिन महिला ट्रैप टीम स्पर्धा के फाइनल में कजाखस्तान को 6-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

3-India’s Vijayveer Sidhu, Gurpreet Singh and Adarsh Singh won the silver medal in the men’s 25m rapid fire pistol team event at the ISSF shooting World Cup.

भारत के विजयवीर सिद्धू, गुरप्रीत सिंह और आदर्श सिंह ने आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप की पुरूषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता।

4-Union home minister Amit Shah inaugurated a private multi-speciality hospital in Ahmedabad.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में एक निजी मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया

 5-Prime Minister Narendra Modi and his Bangladeshi counterpart Sheikh Hasina jointly unveiled the foundation stone for the first memorial exclusively honouring Indian martyrs of the 1971 Liberation War in this country.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा बांग्लादेश की उनकी समकक्ष शेख हसीना ने 1971 के बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम में जान गंवाने वाले भारतीयों के सम्मान में बनने वाले पहले स्मारक की संयुक्त रूप से आधारशिला रखी।

5-India participated in a multilateral air exercise United Arab Emirates (UAE) alongside several other key players, including the US and France.

भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अमेरिका और फ्रांस समेत अन्य देशों के साथ बहुपक्षीय वायु अभ्यास में हिस्सा लिया।

7-The sixth edition of the exercise ‘Desert Flag-VI’ was conducted from March 4 to 27 at Al Dhafra air base in the United Arab Emirates (UAE).

यूएई के अल-धफरा वायुसेना अड्डे पर 4 मार्च से 27 मार्च तक वायु अभ्यास ‘डेजर्ट फ्लैग-6’ के छठे संस्करण का आयोजन किया गया।

8-A new passenger train connecting Dhaka and New Jalpaiguri on the Indian side was inaugurated jointly by Prime Minister Narendra Modi and his Bangladeshi counterpart Sheikh Hasina via a video conference.

ढाका और न्यू जलपाईगुड़ी को आपस में जोड़ने वाली एक नयी यात्री ट्रेन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन किया।

9-Jal Shakti Minister Gajendra Singh Sekhawat has approved Rs. 465 crore as Performance Incentive fund for seven states under Jal Jeevan Mission.

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत सात राज्‍यों के लिए 465 करोड रूपये के निष्‍पादन प्रोत्‍साहन कोष को स्‍वीकृति दे दी है।

10-Five MoUs were signed between India and Bangladesh in various fields like disaster management, ICT equipment, and sports in the presence of Prime Minister Narendra Modi and Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina in Dhaka.

ढाका में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना की उपस्थिति में भारत और बांग्लादेश के बीच आपदा प्रबंधन आईसीटी उपकरण और खेल जैसे क्षेत्रों में पांच समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अमेरिका और फ्रांस समेत अन्य देशों के साथ बहुपक्षीय वायु अभ्यास में हिस्सा लिया।

---Advertisement---

Related Post

01 April 2024 Current Affairs in English & Hindi

 Hindi Q&A- Current Affairs for 01 April 2024 1. सवाल. हर वर्ष किस तिथि को ‘इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी’ मनाया जाता है? उत्तर: 31 मार्च 2. सवाल. किसको ...

08 March 2024 Current Affairs in English & Hindi

Hindi Q&A- Current Affairs for 08 March 2024 1. प्रश्न. भारत में किस तिथि को ‘जन औषधि दिवस’ मनाया गया?उत्तर: 07 मार्च 2. प्रश्न. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा ...

07 March 2024 Current Affairs in English & Hindi

  Hindi Q&A- Current Affairs for 07 March 2024 1. प्रश्न. भारत में किस तिथि को ‘राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस 2024‘ मनाया गया?उत्तर: 06 मार्च 2. प्रश्न. हाल ...

05 March 2024 Current Affairs in English & Hindi

 ➼ ‘ International Day for  Disarmament and Non-Proliferation Awareness ‘ will be celebrated on 05 March . 05 मार्च को ‘अंतर्राष्ट्रीय निरस्त्रीकरण और अप्रसार जागरूकता दिवस‘ (International Day ...

Leave a Comment