---Advertisement---

Top Current Affairs 02 December 2020 at Rojgar Result App

By rojgarresult

Published on:

 1-The Centre has announced the third stimulus package of Rs 900 crore for the Mission COVID Suraksha- The Indian COVID-19 Vaccine Development Mission.

केंद्र सरकार ने देश के कोविड-19 टीका विकास मिशन – कोविड सुरक्षा के लिए तीसरी किश्‍त के रूप में नौ अरब रुपये के पैकेज की घोषणा की है।

2-8 Track and Field Athletes were included in the core group of the Target Olympic Podium Scheme at the 50th MOC meeting held on November 26.

मिशन ओलम्पिक समिति की 26 नवंबर को आयोजित 50वीं बैठक में लक्ष्य ओलंपिक पोडियम योजना (टीओपीएस) के प्रमुख समूह में 8 ट्रैक एंड फील्ड एथलीटों को शामिल करने का निर्णय किया गया।

3-Chandan Pal was elected unopposed as the president of the Sarva Sewa Sangh (SSS), the apex body of all Gandhian institutes in the country.

चंदन पाल को देश भर की सभी गांधीवादी संस्थाओं के शीर्ष निकाय सर्व सेवा संघ (एसएसएस) का निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

4-India’s Visnu Shivaraj Pandian won the bronze medal at the ‘Champion of Champions’ online event of the President of Indonesia Open Tournament.

भारत के विष्णु शिवराज पंडियन ने प्रेसिडेंट आफ इंडोनेशिया ओपन निशानेबाजी टूर्नामेंट की ‘चैंपियन्स आफ चैंपियन्स’ आनलाइन प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता।

 

5-Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat inaugurated the Suryadhar lake at Doiwala near Dehradun.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देहरादून के निकट डोईवाला में सूर्याधार झील का लोकार्पण किया

 

6-K Anwar Sadat, Chief Executive Officer of Kerala Infrastructure and Technology for Education (KITE), has been appointed member of the NCERT Advisory Board.

केरल इन्फ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी फॉर एजुकेशन (काइट) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के अनवर सादात को एनसीईआरटी के सलाहकार बोर्ड में बतौर सदस्य नियुक्त किया गया है।

7-The US has emerged as the second biggest source of foreign direct investment (FDI) into India, replacing Mauritius, during the first half of the current financial year, according to data of the commerce and industry ministry.

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिये अमेरिका दूसरा सबसे बड़ा स्रोत बनकर उभरा है, अमेरिका ने मॉरीशस को अपदस्थ कर यह स्थान हासिल किया है, इसकी जानकारी वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों से मिली है।

8-The UK government has appointed Nadhim Zahawi, an MP for Stratford-on-Avon, as a new health minister to oversee rollout of the Covid-19 vaccine in England.

ब्रिटेन सरकार ने इंग्लैंड में कोविड-19 वैक्सीन के विकास, निर्माण और वितरण के लिए एक नए स्वास्थ्य मंत्री नादिम जहावी, स्ट्रैटफोर्ड-ऑन-एवन के सांसद को नियुक्त किया है।

9-The second test launch of Russia’s Angara-A5 heavy-class carrier rocket from the Plesetsk Cosmodrome is scheduled for December.

रूस के अंगारा-ए5 हैवी-क्लास वाहक रॉकेट प्लेसेत्स्क कोस्मोड्रोम का दूसरा टेस्ट लॉन्च दिसंबर में होगा।

10-Former Australia captain Steve Smith on Sunday became only the fourth batsman to hit three consecutive ODI centuries against India.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ वनडे में लगातार तीन शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।

---Advertisement---

Related Post

01 April 2024 Current Affairs in English & Hindi

 Hindi Q&A- Current Affairs for 01 April 2024 1. सवाल. हर वर्ष किस तिथि को ‘इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी’ मनाया जाता है? उत्तर: 31 मार्च 2. सवाल. किसको ...

08 March 2024 Current Affairs in English & Hindi

Hindi Q&A- Current Affairs for 08 March 2024 1. प्रश्न. भारत में किस तिथि को ‘जन औषधि दिवस’ मनाया गया?उत्तर: 07 मार्च 2. प्रश्न. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा ...

07 March 2024 Current Affairs in English & Hindi

  Hindi Q&A- Current Affairs for 07 March 2024 1. प्रश्न. भारत में किस तिथि को ‘राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस 2024‘ मनाया गया?उत्तर: 06 मार्च 2. प्रश्न. हाल ...

05 March 2024 Current Affairs in English & Hindi

 ➼ ‘ International Day for  Disarmament and Non-Proliferation Awareness ‘ will be celebrated on 05 March . 05 मार्च को ‘अंतर्राष्ट्रीय निरस्त्रीकरण और अप्रसार जागरूकता दिवस‘ (International Day ...

Leave a Comment