---Advertisement---

Top Current Affairs 03 November 2021 Hindi And English at Rojgar Result

By rojgarresult

Published on:

Today 03 November 2021 Current Affairs Hindi And English at Rojgar Result

1-The Union government extended the term of Reserve Bank of India Governor Shaktikanta Das by a period of three years.

केंद्र सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल तीन साल के लिए और बढ़ा दिया है।

2-The Yogi Adityanath government in Uttar Pradesh has declared Soron in Kasganj district as a place of pilgrimage.

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कासगंज जिले के सोरों को तीर्थ स्थान घोषित किया है।

3-Rohan Jaitley, son of late Arun Jaitley, was re-elected as the Delhi and District Cricket Association (DDCA) president after beating senior advocate Vikas Singh.

दिवंगत राजनेता अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ का फिर से अध्यक्ष चुना गया है, उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह को हराकर फिर से यह पद हासिल किया है।

4-Beijing-based multilateral development bank Asian Infrastructure Investment Bank (AIIB) and the Asian Development (ADB) will co-finance a USD 2 billion loan for India to procure COVID-19 vaccines under ADB’s Asia Pacific Vaccine Access Facility.

बीजिंग स्थित बहुपक्षीय विकास बैंक-एशियाई इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर इंवेस्‍टमेंट बैंक (एआईआईबी) और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) भारत को कोविड रोधी टीके खरीदने के लिए एशिया प्रशांत क्षेत्र में टीकों की पहुंच सुविधा योजना के तहत दो अरब अमरीकी डालर का ऋण देंगे।

5-Facebook CEO Mark Zuckerberg said his company is rebranding itself as Meta in an effort to encompass its virtual-reality vision for the future — what Zuckerberg calls the “metaverse”.

फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि भविष्य के लिए डिजिटल रूप से हो रहे बदलाव को शामिल करने के प्रयास के तहत उनकी कंपनी को अब नये नाम ‘मेटा’ के तौर पर जाना जाएगा – जुकरबर्ग इसे ‘‘मेटावर्स’’ कहते हैं।

6-Mukesh Ambani’s daughter Isha Ambani has been appointed to the Board of Trustees of Simthsonian’s National Museum of Asian Art.

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी को स्मिथसोनियन नेशनल म्यूजियम ऑफ एशियन आर्ट के न्यासी बोर्ड में नियुक्त किया गया है।

7-State-owned Power Finance Corporation said Rajiv Ranjan Jha has taken charge as its Director (Projects).

सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (पीएफसी) ने कहा कि राजीव रंजन झा ने निदेशक (परियोजना) का कार्यभार संभाल लिया है।

8-The UK-based International Skill Development Corporation (ISDC) and the Karnataka government will host the state’s first National Education Policy (NEP) conclave on November 13.

ब्रिटेन स्थित अंतरराष्ट्रीय कौशल विकास निगम (आईएसडीसी) और कर्नाटक सरकार 13 नवंबर को राज्य के पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) सम्मेलन की मेजबानी करेंगे।

9-Mahanadi Coalfields Ltd signed two pacts with the Central Institute of Petrochemicals Engineering & Technology (CIPET), Bhubaneswar, for providing skill development training to youth from the peripheral villages of mining areas.

महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड ने खनन क्षेत्रों के आसपास के गांवों के युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण देने के लिए केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट), भुवनेश्वर के साथ दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

10-The 7th Indian Navy Frigate of P1135.6 class was launched at Yantar Shipyard, Kaliningrad, Russia.

पी 1135.6 वर्ग के सातवें भारतीय नौसेना फ्रिगेट को रूस के कालिनिनग्राद स्थित यानतर शिपयार्ड में लॉन्च किया गया।

---Advertisement---

Related Post

01 April 2024 Current Affairs in English & Hindi

 Hindi Q&A- Current Affairs for 01 April 2024 1. सवाल. हर वर्ष किस तिथि को ‘इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी’ मनाया जाता है? उत्तर: 31 मार्च 2. सवाल. किसको ...

08 March 2024 Current Affairs in English & Hindi

Hindi Q&A- Current Affairs for 08 March 2024 1. प्रश्न. भारत में किस तिथि को ‘जन औषधि दिवस’ मनाया गया?उत्तर: 07 मार्च 2. प्रश्न. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा ...

07 March 2024 Current Affairs in English & Hindi

  Hindi Q&A- Current Affairs for 07 March 2024 1. प्रश्न. भारत में किस तिथि को ‘राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस 2024‘ मनाया गया?उत्तर: 06 मार्च 2. प्रश्न. हाल ...

05 March 2024 Current Affairs in English & Hindi

 ➼ ‘ International Day for  Disarmament and Non-Proliferation Awareness ‘ will be celebrated on 05 March . 05 मार्च को ‘अंतर्राष्ट्रीय निरस्त्रीकरण और अप्रसार जागरूकता दिवस‘ (International Day ...

Leave a Comment