---Advertisement---

Top Current Affairs 07 June 2021 at Rojgar Result App

By rojgarresult

Published on:

 1-China successfully launched the first of a new generation meteorological satellite into planned orbit which will be used in the fields of weather analysis, environmental and disaster monitoring.

चीन ने नयी पीढ़ी के मौसम संबंधी उपग्रह को उसकी निर्धारित कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया, इस उपग्रह का इस्तेमाल मौसम विश्लेषण, पर्यावरण और आपदा निगरानी के क्षेत्र में किया जाएगा।

2-Israel’s former Labor chairman and opposition leader Isaac Herzog was chosen by the Parliament as the next Israeli President, a largely ceremonial position.

इजरायल के पूर्व लेबर चेयरमैन और विपक्ष के नेता आइजैक हजरेग को संसद ने अगले इजरायली राष्ट्रपति के रूप में चुना, जो काफी हद तक औपचारिक पद है।

3-Speciality-Chemicals manufacturer Rossari Biotech announced the acquisition of Unitop Chemicals, a supplier of surfactants, emulsifiers, and specialty chemicals, for Rs 421 crore.

स्पेशलिटी-केमिकल्स निर्माता रोस्सारी बायोटेक ने सर्फेक्टेंट, इमल्सिफायर और स्पेशलिटी केमिकल्स की आपूर्तिकर्ता कंपनी यूनिटॉप केमिकल्स का 421 करोड़ रुपए में अधिग्रहण करने की घोषणा की।

4-The clinical trial of Bharat Biotech’s COVAXIN on children began at AIIMS Patna.

बच्‍चों पर भारत बायोटैक की कोवैक्‍सीन का क्‍लीनिकल परीक्षण पटना के एम्‍स में शुरू हो गया है।

5-Chief Minister Nitish Kumar decided to give 33 per cent reservation to girl students in engineering and medical colleges of the state.

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में छात्राओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया है।

6-A 500-bed COVID Care Hospital set up by Defence Research and Development Organisation (DRDO) in Haldwani was virtually inaugurated by Chief Minister of Uttarakhand Tirath Singh Rawat.

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा हल्द्वानी में स्थापित 500 बेड के कोविड केयर अस्पताल का उद्घाटन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किया।

7-Union Minister of Petroleum and Natural Gas & Steel Shri Dharmendra Pradhan dedicated to the nation, Ispat Nidaan Kendra,a 100-bedded COVID care facility in SAIL’s Rourkela Steel Plant, Odisha.

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सेल के ओडिशा स्थित राउरकेला इस्पात संयंत्र में एक 100 बेड वाले कोविड देखभाल सुविधा, इस्पात निदान केंद्र, को राष्ट्र को समर्पित किया।

8-Union Minister of State (I/C) for Ports, Shipping & Waterways Mansukh Mandaviya inaugurated Medical Oxygen Generator Unit with Medical oxygen copper piping network and associated facilities like Firefighting system and Automatic oxygen source changeover system through oxygen cylinder bank, at Deendayal Port Trust hospital, Gopalpuri, Gandhidham (Kutch) virtually.

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनसुख मांडविया ने वर्चुअली गांधीधाम (कच्छ) के गोपालपुरी स्थित दीनदयाल पोर्ट ट्रस्ट अस्पताल में मेडिकल ऑक्सीजन कॉपर पाइपिंग नेटवर्क के साथ मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन इकाई और अन्य संबंधित सुविधाओं जैसे कि अग्निशमन प्रणाली व ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक के माध्यम से स्वचालित ऑक्सीजन सोर्स चेंजओवर प्रणाली का उद्घाटन किया।

9-India is set to get 8 new Flying Training Academies under the liberalised Flying Training Organisation (FTO) policy of the Airports Authority of India (AAI).

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) की उदार उड़ान प्रशिक्षण संगठन (एफटीओ) नीति के तहत भारत को 8 नई उड़ान प्रशिक्षण अकादमियां मिलने वाली हैं।

10-Rubber Skill Development Council (RSDC) will now be known by the name ‘Rubber, Chemical and Petrochemical Skill Development Council’ (RCPSDC).

रबर कौशल विकास परिषद (आरएसडीसी) को अब केमिकल एंड पेट्रोकेमिकल स्किल डेवलपमेंट काउंसिल (आरसीपीएसडीसी) के नाम से जाना जाएगा।

11-The mango belt in Lucknow and its adjoining areas, including Malihabad, Unnao, and Rae Bareli, will be developed as a mango cluster under the Central government’s Cluster Development Programme.

केंद्र सरकार के क्लस्टर विकास कार्यक्रम के तहत मलिहाबाद, उन्नाव और रायबरेली समेत लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में आम की पट्टी को आम के क्लस्टर के रूप में विकसित किया जाएगा।

---Advertisement---

Related Post

01 April 2024 Current Affairs in English & Hindi

 Hindi Q&A- Current Affairs for 01 April 2024 1. सवाल. हर वर्ष किस तिथि को ‘इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी’ मनाया जाता है? उत्तर: 31 मार्च 2. सवाल. किसको ...

08 March 2024 Current Affairs in English & Hindi

Hindi Q&A- Current Affairs for 08 March 2024 1. प्रश्न. भारत में किस तिथि को ‘जन औषधि दिवस’ मनाया गया?उत्तर: 07 मार्च 2. प्रश्न. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा ...

07 March 2024 Current Affairs in English & Hindi

  Hindi Q&A- Current Affairs for 07 March 2024 1. प्रश्न. भारत में किस तिथि को ‘राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस 2024‘ मनाया गया?उत्तर: 06 मार्च 2. प्रश्न. हाल ...

05 March 2024 Current Affairs in English & Hindi

 ➼ ‘ International Day for  Disarmament and Non-Proliferation Awareness ‘ will be celebrated on 05 March . 05 मार्च को ‘अंतर्राष्ट्रीय निरस्त्रीकरण और अप्रसार जागरूकता दिवस‘ (International Day ...

Leave a Comment