---Advertisement---

Top Current Affairs 12 April 2021 at Rojgar Result App

By rojgarresult

Published on:

 

1-Non-banking finance companies face renewed asset quality and liquidity risks amid a second wave of COVID-19, Fitch Ratings said.

रेटिंग एजेंसी फिच ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के सामने फिर से परिसंपत्तियो की गुणवत्ता का जोखिम खड़ा हो गया है।

2-There is now a faster global growth driven primarily by the US, China and India, World Bank president David Malpass has said even as he expressed concern over growing inequality due to the Covid-19 pandemic.

विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास ने कहा कि वैश्विक वृद्धि अधिक तेजी से होगी, जिसकी अगुवाई अमेरिका, चीन और भारत करेंगे, हालांकि उन्होंने कोविड-19 के कारण बढ़ती असमानता पर चिंता भी जताई।

3-India’s debt to GDP ratio increased from 74 per cent to 90 per cent during the COVID-19 pandemic, the International Monetary Fund has said, noting that it expects this to drop down to 80 per cent as a result of the country’s economic recovery.

अंतरराष्ट्रीय मौद्रिक कोष ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के दौरान भारत का ऋण-जीडीपी अनुपात 74 प्रतिशत से बढ़कर 90 प्रतिशत हो गया और उम्मीद जताई की आर्थिक सुधार के साथ ही ये घटकर 80 प्रतिशत पर आ जाएगा।

4-Union health and tribal affairs ministries launched the ”Tribal Health Collaborative” to converge efforts of government agencies and non-profit organisations to enhance the health and nutrition status of Scheduled Tribes.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने अनुसूचित जनजातियों के स्वास्थ्य तथा पोषण के स्तर को बढ़ाने के लिए ‘जनजातीय स्वास्थ्य सहयोग’ की शुरुआत की इसके तहत सरकारी एवं गैर लाभकारी संगठनों के प्रयासों को समन्वित किया जाएगा।

5-Veteran trade union leader Datta Iswalkar died. He was 72.

ट्रेड यूनियन के वरिष्ठ नेता दत्ता इस्वलकर का निधन हो गया। वह 72 साल के थे।

6-India and Bahrain agreed to deepen cooperation in key areas such as the oil and gas sector, health and defence, while also vowing to step up bilateral trade and investment.

भारत और बहरीन ने तेल और गैस क्षेत्र, स्वास्थ्य और रक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग प्रगाढ़ करने पर सहमति जतायी साथ ही, द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने का भी संकल्प लिया।

7-Russia will provide unspecified “special” military equipment to Pakistan, Foreign Minister Sergey Lavrov said as the two bitter Cold War rivals agreed to step up cooperation to fight terrorism and conduct joint naval and land exercises.

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि उनका देश पाकिस्तान को अनिर्दिष्ट “विशेष” सैन्य उपकरण उपलब्ध कराएगा, शीत युद्ध काल के इन दो विरोधियों के बीच आतंकवाद से लड़ने में सहयोग बढ़ाने और संयुक्त नौसैन्य एवं भूमि अभ्यास करने पर सहमति बनी है।

8-Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar launched a portal for online registration to achieve traceability system in sourcing of honey and other beehive products, as part of the government”s effort to ensure quality and check adulteration.

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सरकार के शहद की गुणवत्ता और मिलावट रोकना सुनिश्चित करने के प्रयास के तहत शहद और अन्य मधुमक्खी उत्पादों के मूल स्रोत की पहचान के लिए ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल का उद्घाअन किया।

9-Nethra Kumanan became the first Indian woman sailor to qualify for the Olympics after she was assured of a top-place finish in the laser radial event of the Asian Qualifiers in Oman.

नेत्रा कुमानन ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला नौकाचालक बनीं उन्होंने ओमान में एशियाई क्वालीफायर की लेजर रेडियल स्पर्धा में शीर्ष स्थान पर रहकर यह उपलब्धि अपने नाम की।

10-Russian Olympic champions Andrei Silnov and Natalya Antyukh have each been banned for four years for doping offenses.

रूसी ओलंपिक चैंपियन आंद्रेई सिलनोव और नताल्या एंट्यूक को डोपिंग अपराधों के लिये चार – चार साल के लिये प्रतिबंधित कर दिया गया है।

---Advertisement---

Related Post

01 April 2024 Current Affairs in English & Hindi

 Hindi Q&A- Current Affairs for 01 April 2024 1. सवाल. हर वर्ष किस तिथि को ‘इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी’ मनाया जाता है? उत्तर: 31 मार्च 2. सवाल. किसको ...

08 March 2024 Current Affairs in English & Hindi

Hindi Q&A- Current Affairs for 08 March 2024 1. प्रश्न. भारत में किस तिथि को ‘जन औषधि दिवस’ मनाया गया?उत्तर: 07 मार्च 2. प्रश्न. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा ...

07 March 2024 Current Affairs in English & Hindi

  Hindi Q&A- Current Affairs for 07 March 2024 1. प्रश्न. भारत में किस तिथि को ‘राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस 2024‘ मनाया गया?उत्तर: 06 मार्च 2. प्रश्न. हाल ...

05 March 2024 Current Affairs in English & Hindi

 ➼ ‘ International Day for  Disarmament and Non-Proliferation Awareness ‘ will be celebrated on 05 March . 05 मार्च को ‘अंतर्राष्ट्रीय निरस्त्रीकरण और अप्रसार जागरूकता दिवस‘ (International Day ...

Leave a Comment