---Advertisement---

Top Current Affairs 21 April 2021 at Rojgar Result App

By rojgarresult

Published on:

 1-British actor Helen McCrory, best known to fans for her roles in popular “Harry Potter” franchise and TV show “Peaky Blinders”, has died at the age of 52.

लोकप्रिय फिल्म “हैरी पॉटर” और “पीकी ब्लाइंडर्स” सीरीज में काम कर चुकी ब्रिटिश अभिनेत्री हेलेन मैकक्रोरी का 52 साल की उम्र में निधन हो गया।

2-Popular Tamil actor and comedian Vivek passed away in Chennai. He was 59.

लोकप्रिय तमिल अभिनेता और हास्य अभिनेता विवेक का चेन्नई में निधन हो गया। वह 59 वर्ष के थे।

3-Pakistan’s cricket players will get visas to compete in the T20 World Cup in India this October.

पाकिस्तान के क्रिकेटरों को भारत में अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये वीजा मिलेगा ।

4-The finance ministry expanded the scope of the Rs 3 lakh crore Emergency Credit Line Guarantee Scheme (ECLGS) which will now cover borrowers from the healthcare segment, apart from the 26 sectors identified by the Kamath Committee.

वित्त मंत्रालय ने 3 लाख करोड़ रुपये की आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) का दायरा बढ़ाते हुये उसमें स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को भी शामिल कर लिया, योजना में कामत समिति द्वारा पहचान किये गये 26 क्षेत्र भी शामिल हैं।

5-The United States placed 11 countries, including India, China, Japan, South Korea, Germany and Italy in the currency practices monitoring list.

अमेरिका ने चीन, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया, जर्मनी और इटली समेत 11 देशों को उनकी मुद्रा के व्यवहार को लेकर निगरानी सूची में रखा है।

6-The BCCI Apex Council has decided, in principle, to field both the men’s and the women’s teams at the 2028 Los Angeles Olympics if the game is included in the roster.

बीसीसीआई की शीर्ष परिषद ने सैद्धांतिक रूप से फैसला किया कि अगर 2028 लास एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जाता है तो उसकी पुरूष और महिला दोनों टीमों इसमें हिस्सा लेंगी।

7-The Hindu Group Publishing Pvt.Ltd. (THGPPL) announced the appointment of Krishna Prasad as its Group Editorial Officer.

द हिंदू ग्रुप पब्लिशिंग प्राइवेट लिमिटेड (टीएचजीपीपीएल) ने कृष्णा प्रसाद को अपने समूह संपादकीय अधिकारी के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की।

8-The government of Ghana, Bharti Airtel and Millicom International Cellular S.A. announced execution of the definitive agreement for transfer of ‘AirtelTigo’ to Government of Ghana, on a going concern basis.

घाना सरकार, भारती एयरटेल और मिलीकाम इंटरनेशनल सेल्यूलर एस.ए. ने एक पक्के समझौते की घोषणा की जिसके तहत एयरटेलटीगो का घाना सरकार को हस्तांतरण किया जायेगा।

9-Mumbai swimmer Kenisha Gupta clocked her personal best timing to win a gold medal in the women’s 50m freestyle event at the Uzbekistan Open Championship.

मुंबई की तैराक केनिशा गुप्ता ने उज्बेकिस्तान ओपन चैंपियनशिप में महिलाओं की 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में अपना सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता।

10-In its ongoing effort to strengthen the hospitality and tourism industry amidst the coronavirus pandemic, the Ministry of Tourism has signed a memorandum of understanding (MoU) with Cleartrip and Ease My Trip.

कोरोना वायरस महामारी के बीच होटल एवं पर्यटन उद्योग को मजबूती देने के जारी प्रयासों के तहत पर्यटन मंत्रालय ने क्लियरट्रिप और ईज माई ट्रिप के साथ आपसी सहमति के ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं।

---Advertisement---

Related Post

01 April 2024 Current Affairs in English & Hindi

 Hindi Q&A- Current Affairs for 01 April 2024 1. सवाल. हर वर्ष किस तिथि को ‘इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी’ मनाया जाता है? उत्तर: 31 मार्च 2. सवाल. किसको ...

08 March 2024 Current Affairs in English & Hindi

Hindi Q&A- Current Affairs for 08 March 2024 1. प्रश्न. भारत में किस तिथि को ‘जन औषधि दिवस’ मनाया गया?उत्तर: 07 मार्च 2. प्रश्न. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा ...

07 March 2024 Current Affairs in English & Hindi

  Hindi Q&A- Current Affairs for 07 March 2024 1. प्रश्न. भारत में किस तिथि को ‘राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस 2024‘ मनाया गया?उत्तर: 06 मार्च 2. प्रश्न. हाल ...

05 March 2024 Current Affairs in English & Hindi

 ➼ ‘ International Day for  Disarmament and Non-Proliferation Awareness ‘ will be celebrated on 05 March . 05 मार्च को ‘अंतर्राष्ट्रीय निरस्त्रीकरण और अप्रसार जागरूकता दिवस‘ (International Day ...

Leave a Comment