---Advertisement---

Top Current Affairs 24 May 2021 at Rojgar Result App

By rojgarresult

Published on:

 

1-India highlighted its efforts in preventing the spread of coronavirus and development of new drugs, vaccines, and other innovative measures for curing infected patients at a high-level roundtable at the United Nations-Commission on Science and Technology for Development (UN-CSDT).

भारत ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने और संक्रमितों के उपचार के लिए नई दवाएं एवं टीके बनाने तथा अन्य उपाय करने संबंधी अपने प्रयासों को संयुक्त राष्ट्र के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आयोग (यूएन-सीएसडीटी) के उच्च स्तरीय गोलमेज सम्मेलन में रेखांकित किया।

2-Prime Minister Narendra Modi has announced a Rs. 1000 crore relief package for the cyclone hit areas of Gujarat.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेगुजरात के चक्रवात ग्रस्‍त क्षेत्रों के लिए 1000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है।

3-Union Government decided to hike the DAP subsidy by 140 per cent to provide the fertilizer to farmers at old rate despite international price rise.

केन्‍द्र सरकार ने उर्वरक की वैश्विक कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद किसानों तक पुरानी दरों पर उर्वरक पहुंचाने के लिए डीएपी सब्सिडी 140 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया है।

4-The Indian Council of Medical Research, ICMR has approved CoviSelf kit for the purpose of home testing.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद-आईसीएमआर ने घर में ही कोविड जांच के लिए कोविसेल्‍फ किट को मंजूरी दे दी है।

5-The Telangana government has declared Black Fungus (mucormycosis) a disease that is primarily affecting COVID-19 recovered patients as notifiable disease under Epidemic Diseases Act 1897.

तेलंगाना सरकार ने मुख्यत: कोविड-19 से उबरे मरीजों को निशाना बना रहे ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) को महामारी रोग कानून 1897 के तहत एक अधिसूच्य रोग घोषित किया है।

6-Drug major Cipla announced the commercialisation of its RT-PCR test kit ‘ViraGen’ for COVID-19 in India, in partnership with Ubio Biotechnology Systems.

दवा कंपनी सिप्ला ने यूबायो बायोटेक्नोलॉजी सिस्टम्स के साथ मिलकर भारत में कोविड -19 के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण किट ‘वीराजेन’ की पेशकश की।

7-The Indian women”s cricket team will compete in its maiden day-night Test from September 30 to October 3 when it tours Australia this year.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक आस्ट्रेलिया दौरे पर पहली बार दिन रात का टेस्ट खेलेगी।

8-Infosys co-founder S D Shibulal purchased shares worth Rs 100 crore of the IT major through an open market transaction.

इंफोसिस के सह संस्थापक एस डी शिबूलाल ने खुले बाजार में किये गये लेन-देन के जरिए प्रमुख आईटी कंपनी के 100 करोड़ रुपए के शेयर खरीद लिए।

9-Former chief minister of Rajasthan and ex-governor of Haryana and Bihar, Jagannath Pahadia (89), died of Covid-19.

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और हरियाणा और बिहार के पूर्व राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया का का कोविड-19 से निधन हो गया।

10-Dr Santiago Lusardi Girelli (42), a musician from Argentina who was a visiting research professor at Goa University, succumbed to COVID-19.

अर्जेंटीना के संगीतकार एवं गोवा विश्वविद्यालय में ‘विजिटिंग प्रोफेसर’ डॉ सैंटियागो लुसार्डी गिरेली (42) का कोविड-19 के कारण निधन हो गया।

curren affairs+23

 

---Advertisement---

Related Post

01 April 2024 Current Affairs in English & Hindi

 Hindi Q&A- Current Affairs for 01 April 2024 1. सवाल. हर वर्ष किस तिथि को ‘इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी’ मनाया जाता है? उत्तर: 31 मार्च 2. सवाल. किसको ...

08 March 2024 Current Affairs in English & Hindi

Hindi Q&A- Current Affairs for 08 March 2024 1. प्रश्न. भारत में किस तिथि को ‘जन औषधि दिवस’ मनाया गया?उत्तर: 07 मार्च 2. प्रश्न. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा ...

07 March 2024 Current Affairs in English & Hindi

  Hindi Q&A- Current Affairs for 07 March 2024 1. प्रश्न. भारत में किस तिथि को ‘राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस 2024‘ मनाया गया?उत्तर: 06 मार्च 2. प्रश्न. हाल ...

05 March 2024 Current Affairs in English & Hindi

 ➼ ‘ International Day for  Disarmament and Non-Proliferation Awareness ‘ will be celebrated on 05 March . 05 मार्च को ‘अंतर्राष्ट्रीय निरस्त्रीकरण और अप्रसार जागरूकता दिवस‘ (International Day ...

Leave a Comment