Current Affairs 26 May 2022 in Hindi
1.निम्न में से किसके द्वारा “Profiting from Pain” रिपोर्ट जारी की गयी है?
(A) ऑक्सफ़ोर्ड
(B) निति आयोग
(C) विश्व बैंक
(D) ऑक्सफैम इंटरनेशनलउत्तर: (D) ऑक्सफैम इंटरनेशनलऑक्सफैम इंटरनेशनल द्वारा हाल ही में “Profiting from Pain” रिपोर्ट जारी की गयी है. जिसके मुताबिक, कोविड -19 महामारी के दौरान हर 30 घंटे में एक नया अरबपति उभरा है. इस रिपोर्ट में कहा गया है की 573 लोगों ने COVID-19 महामारी के दौरान अरबपति का दर्जा हासिल किया है.
2.ऊर्जा और शहरी विकास मंत्री अरविंद शर्मा ने हाल ही में किस राज्य के लिए “संभव” पोर्टल लॉन्च किया है?
(A) केरल
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तर प्रदेशउत्तर: (D) उत्तर प्रदेश
ऊर्जा और शहरी विकास मंत्री अरविंद शर्मा ने हाल ही में उत्तर प्रदेश में दो विभागों के सार्वजनिक शिकायतों और निगरानी कार्यक्रमों और योजनाओं के निपटान के उद्देश्य से “संभव” पोर्टल लॉन्च किया है. जो की जनता से प्राप्त शिकायतों को उन अधिकारियों को फ़्लैग करने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा.
3.बीसीसीआई ने हाल ही में महिला टी20 चैलेंज के लिए किसके साथ करार किया है?
(A) ड्रीम 11
(B) टाटा
(C) रिलायंस
(D) एनएफटी पार्टनरउत्तर: (D) एनएफटी पार्टनर
भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने हाल ही में महिला टी20 चैलेंज के लिए एनएफटी पार्टनर के साथ करार किया है. अब बीसीसीआई ने अब अपूरणीय टोकन (एनएफटी) का उपयोग करके जांच करने का फैसला किया है.
4.निम्न में से किसके द्वारा हाल ही में संगीत कलानिधि पुरस्कार 2020-22 की घोषणा की गयी है?
(A) योजना आयोग
(B) निति आयोग
(C) संगीत अकादमी
(D) शिक्षा आयोगउत्तर: (C) संगीत अकादमी
संगीत अकादमी के द्वारा हाल ही में संगीत कलानिधि पुरस्कार 2020-22 की घोषणा की गयी है. नेवेली आर संतानगोपालन, प्रख्यात मृदंगम कलाकार और गुरु, ‘तिरुवरुर’ भक्तवत्सलम और लालगुडी वायलिन जोड़ी, जी जे आर कृष्णन और विजयलक्ष्मी को संगीत कलानिधि पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है.
5.विश्व वायु शक्ति सूचकांक 2022 में भारत की वायु सेना कौन से स्थान पर रही है?
(A) पहले
(B) दुसरे
(C) तीसरे
(D) चौथेउत्तर: (C) तीसरे
विश्व वायु शक्ति सूचकांक 2022 में भारत की वायु सेना तीसरे स्थान पर रही है. यह सूचकांक आधुनिक सैन्य विमान की विश्व निर्देशिका ने जारी किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय वायु सेना वर्तमान में अपनी सक्रिय विमान सूची में कुल 1,645 इकाइयों की गणना करती है.
6.वयोवृद्ध कम्युनिस्ट नेता और कितनी बार सांसद रहे शिवाजी पटनायक का हाल ही में 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
(A) एक बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) चार बारउत्तर: (C) तीन बार
वयोवृद्ध कम्युनिस्ट नेता और 3 बार सांसद रहे शिवाजी पटनायक का हाल ही में 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. शिवाजी पटनायक को ओडिशा में भाकपा (मार्क्सवादी) के संस्थापक के रूप में सराहा जाता है, उनका जन्म 10 अगस्त 1930 को हुआ था.
7.2022 क्वाड शिखर सम्मेलन का आयोजन हाल ही में किस देश में किया गया है?
(A) अमेरिका
(B) अफ्रीका
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) जापानउत्तर: (D) जापान
जापान के टोक्यो में हाल ही में 2022 क्वाड शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिसमे क्वाड देशों (ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका) के नेताओं ने हिस्सा लिया है. यह दूसरा इन-पर्सन क्वाड समिट है.
8.निम्न में से कौन सा देश मंकीपॉक्स के मरीजों के लिए क्वारंटाइन अनिवार्य करने वाला विश्व का पहला देश बन गया है?
(A) जापान
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) बेल्जियमउत्तर: (D) बेल्जियम
मंकीपॉक्स के मरीजों के लिए क्वारंटाइन अनिवार्य करने के साथ बेल्जियम विश्व का पहला देश बन गया है. बेल्जियम में मंकीपॉक्स के रोगियों के लिए 21 दिन का क्वारंटाइन अनिवार्य होगा. जबकि बेल्जियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन ने कहा है कि देश में इसके बड़े प्रकोप का खतरा कम है.
9.सैन्य अभ्यास ‘कोल्ड रिस्पांस-2022’ का संबंध किस संगठन से है?
(A) आसियान
(B) नाटो
(C) EU
(D) सार्कउत्तर: (B) नाटो
14 मार्च, 2022 से 01 अप्रैल, 2022 तक उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) का नॉर्वे में सैन्य अभ्यास ‘कोल्ड रिस्पांस-2022’ का आयोजन किया गया है.
10.एशियाई क्रिकेट परिषद् के अध्यक्ष कौन है, जिनका कार्यकाल हाल ही में एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है?
(A) सौरव गांगुली
(B) जय शाह
(C) नजमुल हसन
(D) शम्मी सिल्वाउत्तर: (B) जय शाह
19 मार्च, 2022 को एशियाई क्रिकेट परिषद् (ACC) की वार्षिक बैठक ने सर्वसम्मति से अपने अध्यक्ष जय शाह का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है.
Current Affairs 26 May 2022 IN English
1. “Profiting from Pain” report has been released by which of the following?(A) Oxford(B) NITI Aayog(C) World Bank(D) Oxfam InternationalAnswer: (D) Oxfam InternationalRecently “Profiting from Pain” report has been released by Oxfam International. According to which, a new billionaire has emerged every 30 hours during the Kovid-19 epidemic. This report states that 573 people have achieved billionaire status during the COVID-19 pandemic.
2. Energy and Urban Development Minister Arvind Sharma has recently launched “Sambhav” portal for which state?(A) Kerala(B) Gujarat(C) Maharashtra(D) Uttar PradeshAnswer: (D) Uttar PradeshEnergy and Urban Development Minister Arvind Sharma has recently launched “Sambhav” portal with the objective of redressal of public grievances and monitoring programs and schemes of two departments in Uttar Pradesh. Which will serve as a platform to flag the complaints received from the public to those officials.
3.With whom has the BCCI recently tied up for the Women’s T20 Challenge?(A) Dream 11(B) Tata(C) Reliance(D) NFT PartnerAnswer: (D) NFT PartnerThe Indian Cricket Board (BCCI) has recently tied up with NFT Partners for the Women’s T20 Challenge. Now the BCCI has now decided to conduct the investigation using non-fungible tokens (NFTs).
4. Sangeet Kalanidhi Award 2020-22 has been announced by which of the following recently?(A) Planning Commission(B) NITI Aayog(C) Academy of Music(D) Education CommissionAnswer: (C) Music AcademySangeet Kalanidhi Award 2020-22 has been recently announced by the Sangeet Akademi. Neyveli R Santanagopalan, eminent mridangam artist and guru, ‘Thiruvarur’ Bhaktavatsalam and Lalgudi violin duo, GJR Krishnan and Vijayalakshmi have been announced to be conferred with the Sangeet Kalanidhi Award.
5.What is the rank of Air Force of India in the World Air Power Index 2022?(A) first(B) others(C) third(D) FourthAnswer: (C) ThirdIndia’s Air Force has been ranked third in the World Air Power Index 2022. This index has been released by the World Directory of Modern Military Aircraft. According to the report, the Indian Air Force currently counts a total of 1,645 units in its active aircraft inventory.
6.Veteran communist leader and how many times MP Shivaji Patnaik has passed away recently at the age of 93?(A) once(B) twice(C) three times(D) four timesAnswer: (C) thriceVeteran communist leader and three-time MP Shivaji Patnaik passed away recently at the age of 93. Shivaji Patnaik, widely regarded as the founder of the CPI (Marxist) in Odisha, was born on 10 August 1930.
7.2022 Quad summit has been organized in which country recently?(A) America(B) Africa(C) Australia(D) JapanAnswer: (D) JapanRecently 2022 Quad Summit has been organized in Tokyo, Japan. In which the leaders of the Quad countries (Australia, India, Japan and America) have participated. This is the second in-person quad summit.
8.Which of the following country has become the first country in the world to make quarantine mandatory for monkeypox patients?(A) Japan(B) China(C) America(D) BelgiumAnswer: (D) BelgiumBelgium has become the first country in the world to make quarantine mandatory for monkeypox patients. A 21-day quarantine will be mandatory for monkeypox patients in Belgium. Whereas the Belgian Institute of Tropical Medicine has said that the risk of a major outbreak in the country is low.
9. With which organization is the military exercise ‘Cold Response-2022’ related?(A) ASEAN(B) NATO(C) EU(D) SAARCAnswer: (B) NATOFrom March 14, 2022 to April 01, 2022, the North Atlantic Treaty Organization (NATO) conducted military exercise ‘Cold Response-2022’ in Norway.
10. Who is the President of Asian Cricket Council, whose term has been extended by one year recently?(A) Sourav Ganguly(B) Jay Shah(C) Najmul Hasan(D) Shammi SilvaAnswer: (B) Jai ShahOn March 19, 2022, the annual meeting of the Asian Cricket Council (ACC) unanimously extended the term of its president Jay Shah for one year.