---Advertisement---

UNION BUDGET 2022 : बेरोजगारों के लिए नौकरी का मौका, वित्त मंत्री ने 16 लाख नौकरी देने का किया एलान

By rojgarresult

Published on:

 

AVvXsEiXdKgJWeia8xdME25VHBATC8Rtu 4Hprx 3f5E7iBflfGfUZ1LKpKnnkCd XH7GZt v1gVaEvwWCySDC7PXWZ UQGyj m97fR sSgJ3BtZQMsEW71xYCXdbRNXER50WiZ6kki0SVoi c4U wLsAHWbo8a0h24PeBeyp4iaouzpw34VVCgmwQjYWq i=s16000

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश कर रही हैं. उन्होंने बजट भाषण में कहा कि देश की आर्थिक विकास दर 9.2 फीसदी रहने का अनुमान है. साथ ही उन्होंने देश में तेजी से बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर चिंता व्यक्त की. उन्होंने 16 लाख नौकरी देने का एलान किया और कहा कि सरकार अभी और 30 लाख अतिरिक्त नौकरी देने की क्षमता रखती है. उन्होंने कहा कि यह बजट (UNION BUDGET) अगले 25 सालों के लिए ब्लू प्रिंट के तौर पर काम करने वाला है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने लोकसभा में अपना चौथा बजट पेश करते हुए कहा कि जिस तरह से देश 2 साल से कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहा है, समग्र कल्याण ही सरकार का लक्ष्य है. वित्त मंत्री का कहना है कि युवाओं पर सरकार का फोकस है. 30 लाख अतिरिक्त नौकरी देने की क्षमता है. इसके लिए सरकार पूरी क्षमता से काम कर रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि आत्मनिर्भर भारत के जरिए 16 लाख नौकरियां दी जाएंगी. देश भर में मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख अतिरिक्त नौकरियां देने पर काम होगा. इसके अलावा कुछ आईटीआई में डिजिटल कोर्स की भी शुरुआत की जाएगी.

वित्त मंत्री ने कहा कि यह बजट सिर्फ एक या 2 साल के लिए रोडमैप नहीं तैयार करेगा. बल्कि इसमें अगले 25 साल के लिए ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है. इस बजट से देश के विकास को प्रोत्साहन मिलेगा. ज्यादा से ज्यादा नौकरियां पैदा होंगी. वित्त मंत्री ने कहा है कि पीएम गतिशक्ति योजना के तहत 100 कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे.

उन्होंने आगे कहा कि पीएम गति मिशन से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. इससे इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की ग्रोथ में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि पूंजीगत व्यय बढ़ने से आर्थिक विकास में तेजी आएगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम पीपीपी मॉडल पर रेलवे के ढांचे को मजबूत करने का काम करते रहेंगे. वित्त मंत्री ने कहा कि एयर इंडिया का हमने निजीकरण किया है। एलआईसी का आईपीओ लाया जा रहा है। इसके अलावा इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट के लिए अलग से बैंक ने अपना काम शुरू कर दिया है.

वित्त मंत्री ने बजट के दौरान विकास के 4 पिलर गिनाए हैं. इसमें 1 साल में 25000 किलोमीेटर हाईवे बनाना है. हेल्थ इंफ्रा को मजबूत करना. 25 साल के लिए ग्रोथ का ब्लूप्रिंट तैयार करना शामिल है. उनका कहना है कि देश की ग्रोथ सभी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज्यादा रहने का अनुमान है.

वित्त मंत्री ने कहा कि 3 साल में 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेन चलाने का लक्ष्य है. वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम गति मिशन से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. इससे इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की ग्रोथ में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि पूंजीगत व्यय बढ़ने से आर्थिक विकास में तेजी आएगी.

---Advertisement---

Related Post

PM Ujjwala Yojana 2.0: महिलाओं को अब मिलेगा मुफ्त एलपीजी सिलेंडर, जानें आवेदन प्रक्रिया

PM Ujjwala Yojana 2.0: नमस्कार दोस्तों, जानकारी के अनुसार बताया गया है कि 2024 में उन सभी घरों में गैस पहुंचाई जाएगी जिनको अभी तक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ...

UP Police Constable New Exam Date: यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा कब होगी, यहाँ देखें पूरी जानकारी

UP Police Constable New Exam Date: सभी राज्य के उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। इस भर्ती परीक्षा की नई तारीख की घोषणा ...

CBSE Board Class 10th, 12th Supplementary Exam Time Table 2024

The Central Board of Secondary Education has released the time table of CBSE Board Exam 2024 today. Candidates appearing in CBSE board exam this year can check the ...

यूपी बोर्ड 2024 कक्षा 10 और 12 का रिजल्ट जारी (UP Board 10th, 12th Result 2024)

Uttar Pradesh Secondary Education Council (UPMSP) will release the results of class 10th and 12th (UP Board 10th Result 2024 and UP Board 12th Result) tomorrow at 2 ...

Leave a Comment