---Advertisement---

Top Current Affairs 16 February 2022 Hindi And English at Rojgar Result

By rojgarresult

Published on:

 1. IAS Vineet Joshi has been appointed as the new Chairman of the Central Board of Secondary Education (CBSE). He replaces IAS Manoj Ahuja, who has been appointed as the Officer on Special Duty (OSD) in the Department of Agriculture and Farmers Welfare.

IAS विनीत जोशी को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वह आईएएस मनोज आहूजा की जगह लेते हैं, जिन्हें कृषि और किसान कल्याण विभाग में Officer on Special Duty (ओएसडी) के रूप में नियुक्त किया गया है।

2. Union Power Minister R K Singh has announced that India will achieve zero-diesel use in agriculture and replace fossil fuel with renewable energy by 2024.

भारत वर्ष 2024 तक कृषि क्षेत्र में शून्य-डीजल उपयोग के लक्ष्य को हासिल कर लेगा और डीजल की जगह नवीकरणीय ऊर्जा का इस्तेमाल करने लगेगा.

3. Bank of Baroda will acquire Union Bank of India’s 21% stake in IndiaFirst Life Insurance Company. It is a joint venture between the Bank of Baroda, Union Bank of India, and Carmel Point Investments.

इस अधिग्रहण के बाद इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस में बैंक ऑफ बड़ौदा की हिस्सेदारी 65 प्रतिशत, कार्मेल पॉइंट इन्वेस्टमेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की 26 प्रतिशत और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की 9 प्रतिशत हिस्सेदारी हो जाएगी.

4. A sinkhole in the Brengi stream at Wandevalgam village of Kokernag in south Kashmir’s Anantnag district has disrupted the water flow posing threat to flora and fauna downstream.

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में हैरान कर देने वाला नजारा सामने आया है. प्रमुख जल स्रोतों में से एक ब्रिंगी नदी ने अपने रास्ते में एक बड़ा सिंकहोल (Sinkhole) बना दिया है. नदी का पूरा पानी सीधे जमीन के अंदर (River Goes Underground) जा रहा है.

5. The renowned Jaisalmer Desert Festival, also known as Maru Mahotsav of the Golden City started from 13 to 16 February 2022 at Pokaran village in Jaisalmer, Rajasthan.

प्रसिद्ध जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल, जिसे गोल्डन सिटी के मारू महोत्सव के रूप में भी जाना जाता है, राजस्थान के जैसलमेर के पोकरण गांव में 13 से 16 फरवरी 2022 तक मनाया गया।

6. Dabur India has become the first Indian consumer goods company to become completely plastic waste neutral.

डाबर इंडिया पूरी तरह से प्लास्टिक वेस्ट न्यूट्रल बनने वाली पहली भारतीय कंज्यूमर गुड्स कंपनी बन गई है।

7. Music composer and singer Bappi Lahiri passed away at a Mumbai hospital this morning. He was 69.

विख्‍यात संगीतकार और गायक बप्‍पी लाहिडी का निधन हो गया है। उन्‍होंने मुंबई के एक अस्‍पताल में अंतिम सांस ली। वे 69 वर्ष के थे।

8. Birth anniversary of Sant Ravidas, is celebrated across the country on 16th Feb.

16 फरवरी को पूरे देश में संत रविदास की जयंती मनाई जा रही है।

9. 9 crore rural homes across country provided with tap water by Jal Jeevan Mission.

जल जीवन मिशन द्वारा देश भर के 9 करोड़ ग्रामीण घरों में नल का पानी उपलब्ध कराया गया।

10. Prime Minister Shri Narendra Modi delivered the inaugural address at The Energy and Resources Institute’s (TERI) World Sustainable Development Summit at around on16th February, 2022

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 16 फरवरी, 2022 को द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (टेरी) वर्ल्ड सस्टेनेबल डेवलपमेंट समिट में उद्घाटन भाषण दिया।

---Advertisement---

Related Post

01 April 2024 Current Affairs in English & Hindi

 Hindi Q&A- Current Affairs for 01 April 2024 1. सवाल. हर वर्ष किस तिथि को ‘इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी’ मनाया जाता है? उत्तर: 31 मार्च 2. सवाल. किसको ...

08 March 2024 Current Affairs in English & Hindi

Hindi Q&A- Current Affairs for 08 March 2024 1. प्रश्न. भारत में किस तिथि को ‘जन औषधि दिवस’ मनाया गया?उत्तर: 07 मार्च 2. प्रश्न. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा ...

07 March 2024 Current Affairs in English & Hindi

  Hindi Q&A- Current Affairs for 07 March 2024 1. प्रश्न. भारत में किस तिथि को ‘राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस 2024‘ मनाया गया?उत्तर: 06 मार्च 2. प्रश्न. हाल ...

05 March 2024 Current Affairs in English & Hindi

 ➼ ‘ International Day for  Disarmament and Non-Proliferation Awareness ‘ will be celebrated on 05 March . 05 मार्च को ‘अंतर्राष्ट्रीय निरस्त्रीकरण और अप्रसार जागरूकता दिवस‘ (International Day ...

Leave a Comment