---Advertisement---

Top Current Affairs 07 October 2021 Hindi And English at Rojgar Result

By rojgarresult

Published on:

Today 07 October 2021 Current Affairs Hindi And English at Rojgar Result

1-Prime Minister Narendra Modi launched the Jal Jeevan Mission App for improving awareness among stakeholders and for greater transparency and accountability of schemes under the Mission.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हितधारकों के बीच जागरूकता बढ़ाने तथा मिशन के तहत योजनाओं में अधिकाधिक पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व कायम करने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन ऐप का शुभारंभ किया।

2-The Election Commission of India (ECI) launched the inaugural edition of “The Election Commission of India Annual National Essay Contest on Election & Democracy,” conducted jointly by India International Institute of Democracy and Election Management (IIIDEM) & Jindal Global Law School (JGLS), O.P. Jindal Global University, Sonipat, Haryana.

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने ‘इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (आईआईआईडीईएम)’ और जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल (जेजीएलएस), ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, सोनीपत, हरियाणा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित ‘चुनाव और लोकतंत्र पर भारत निर्वाचन आयोग वार्षिक राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता’ का उद्घाटन संस्करण लॉन्च किया।

3-In the presence of Union Minister of Chemicals & Fertilizers and Health & Family Welfare Mansukh Mandaviya, a practical field trial of Drone Spraying of Nano Liquid Urea was conducted in Bhavnagar, Gujarat.

केंद्रीय रसायन और उर्वरक तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसूख़ मांडविया की उपस्थिति में गुजरात के भावनगर में तरल नैनो यूरिया का ड्रोन से छिड़काव करने का सफलता पूर्वक स्थल परीक्षण किया गया।

4-To give further impetus to the regional aerial connectivity, Union Minister of Civil Aviation, Jyotiraditya M. Scindia virtually flagged off the first direct flight on Agra (Uttar Pradesh) – Lucknow (Uttar Pradesh) route under the Ude Desh Ka Aam Naagrik (UDAN) scheme of the Government of India.

क्षेत्रीय हवाई संपर्क को और गति देने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने भारत सरकार की ‘उड़े देश का आम नागरिक’ (उड़ान) योजना के तहत आगरा (उत्तर प्रदेश)-लखनऊ (उत्तर प्रदेश) रूट पर पहली सीधी उड़ान को वस्तुतः हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

5-The Ministry of Coal has set up a Committee under the Chairmanship of Joint Secretary & Financial Advisor comprising of representatives from NTPC, IOCL, PGCIL and Director (T), ECL as member secretary.

कोयला मंत्रालय ने संयुक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है, जिसमें एनटीपीसी, आईओसीएल, पीजीसीआईएल और ईसीएल के निदेशक (टी) प्रतिनिधि सदस्य भी सचिव के रूप में शामिल किये गए हैं।

6-Chacha Chaudhary was declared as the mascot of the Namami Gange Programme and some major projects in Uttar-Pradesh and Bihar.

चाचा चौधरी को नमामि गंगे कार्यक्रम और उत्तर प्रदेश और बिहार में कुछ प्रमुख परियोजनाओं का शुभंकर घोषित किया गया।

7-NITI Aayog, in a joint effort with International Food Policy Research Institute (IFPRI), Indian Institute of Population Sciences (IIPS), UNICEF and Institute of Economic Growth (IEG) launched ‘The State Nutrition Profiles” for 19 States and Union Territories.

नीति आयोग ने अंतर्राष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान (आईएफपीआरआई), भारतीय जनसंख्या विज्ञान संस्थान (आईआईपीएस), यूनिसेफ और आर्थिक विकास संस्थान (आईईजी) के साथ संयुक्त प्रयास में 19 राज्यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के लिए ‘द स्टेट न्यूट्रिशन प्रोफाइल’ लॉन्च किया।

8-Vice Admiral Adhir Arora, NM has taken charge as the Chief Hydrographer to the Govt of India from Vice Admiral Vinay Badhwar, AVSM, NM who superannuated.

वाइस एडमिरल अधीर अरोरा, नौसेना मेडल ने सेवानिवृत्त हुए वाइस एडमिरल विनय बधवार, एवीएसएम, नौसेना मेडल से भारत सरकार के मुख्य हाइड्रोग्राफर के रूप में कार्यभार संभाला है।

9-Air Marshal Amit Dev AVSM VSM ADC assumed the appointment of Air Officer Commanding in Chief (AOC-in-C) of Western Air Command.

एयर मार्शल अमित देव एवीएसएम वीएसएम एडीसी ने पश्चिमी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (एओसी-इन-सी) की नियुक्ति ग्रहण की।

10-Air Marshal Sandeep Singh AVSM VM took over as Vice Chief of the Air Staff (VCAS).

एयर मार्शल संदीप सिंह एवीएसएम वीएम ने वायुसेना के उप प्रमुख (वीसीएएस) के रूप में पदभार ग्रहण किया।

---Advertisement---

Related Post

01 April 2024 Current Affairs in English & Hindi

 Hindi Q&A- Current Affairs for 01 April 2024 1. सवाल. हर वर्ष किस तिथि को ‘इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी’ मनाया जाता है? उत्तर: 31 मार्च 2. सवाल. किसको ...

08 March 2024 Current Affairs in English & Hindi

Hindi Q&A- Current Affairs for 08 March 2024 1. प्रश्न. भारत में किस तिथि को ‘जन औषधि दिवस’ मनाया गया?उत्तर: 07 मार्च 2. प्रश्न. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा ...

07 March 2024 Current Affairs in English & Hindi

  Hindi Q&A- Current Affairs for 07 March 2024 1. प्रश्न. भारत में किस तिथि को ‘राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस 2024‘ मनाया गया?उत्तर: 06 मार्च 2. प्रश्न. हाल ...

05 March 2024 Current Affairs in English & Hindi

 ➼ ‘ International Day for  Disarmament and Non-Proliferation Awareness ‘ will be celebrated on 05 March . 05 मार्च को ‘अंतर्राष्ट्रीय निरस्त्रीकरण और अप्रसार जागरूकता दिवस‘ (International Day ...

Leave a Comment