---Advertisement---

Top Current Affairs 22 May 2021 at Rojgar Result App

By rojgarresult

Published on:

 

1-Finance Minister Nirmala Sitharaman will chair the 43rd GST Council meeting via video conferencing at 11 A.M. in New Delhi on 28th of this month.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस महीने की 28 तारीख को नई दिल्ली में सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जीएसटी परिषद की 43वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगी।

2-US President Joe Biden has announced that the United States will share 80 million vaccine doses globally over the next six weeks.

अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो. बाइडेन ने अगले छह सप्‍ताह में वैश्विक स्‍तर पर आठ करोड़ कोविड टीका साझा करने की घोषणा की है।

3-Former Test opener Shiv Sunder Das was named batting coach of the Indian women’s cricket team.

पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज शिव सुंदर दास को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का बल्लेबाजी कोच बनाया गया है।

4-Padma Shri awardee and eminent cardiologist Dr. K. K. Aggarwal has died of COVID-19. He was 62.

पद्म श्री से सम्मानित जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. के.के. अग्रवाल का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया। वह 62 वर्ष के थे।

5-Centre has dropped plasma therapy from Covid treatment protocol.

केन्‍द्र ने प्‍लाज्‍मा थेरेपी को कोविड उपचार प्रोटोकॉल से हटा दिया है।

6-Anshu Prakash, Secretary, Department of Telecommunications(DoT) , Ministry of Communications and Chairman Digital Communications Commission, inaugurated an online certificate course on Network Security on the occasion of World Telecommunication and Information Society Day.

संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग (डीओटी) के सचिव और डिजिटल संचार आयोग के अध्यक्ष अंशु प्रकाश ने विश्व दूरसंचार एवं सूचना समाज दिवस के अवसर पर नेटवर्क सिक्योरिटी पर एक ऑनलाइन सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम का उद्घाटन किया।

7-With a vision to build an inclusive, skills-based economy, the Ministry of Tribal Affairs (MTA) inked a Memorandum of Understanding (MOU) with Microsoft to support the digital transformation of schools such as Eklavya Model Residential Schools (EMRS) and Ashram Schools.

जनजातीय मामलों के मंत्रालय (एमटीए) ने समावेशी, कौशल-आधारित अर्थव्यवस्था बनाने के लिहाज से एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) और आश्रम जैसे स्कूलों के डिजिटल परिवर्तन को लेकर माइक्रोसॉफ्ट के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

8-India’s wholesale price inflation, or WPI, rose to 10.49 per cent in April compared to 7.39 per cent in March on account of sharp surge in oil price and global commodity prices.

तेल के मूल्‍यों और कमोडिटी के वैश्विक मूल्‍यों में भारी उछाल के कारण भारत की थोक मूल्‍य मुद्रास्‍फीति अप्रैल में बढकर 10.49 प्रतिशत हो गई, मार्च में यह आंकडा 7.39 प्रतिशत था।

9-Global technology leader Lenovo announced to appoint Dinesh Nair as Director, Consumer Business for the India region.

वैश्विक प्रौद्योगिकी दिग्गज लेनोवो ने सोमवार को दिनेश नायर को भारतीय क्षेत्र के लिए उपभोक्ता व्यवसाय निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की।

10-Indian Ambassador to Nepal Vinay Mohan Kwatra inaugurated a quarantine/mild isolation centre for frontline workers in Kathmandu run by the Hindu Swayamsewak Sangh (HSS), amidst a surge in COVID-19 cases in the country.

नेपाल में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच हिन्दू स्वयंसेवक संघ (एचएसएस) द्वारा संचालित कोरोना योद्धाओं के लिए काठमांडू में बने पृथक-वास / सह हल्के लक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया।

22may

 

 

---Advertisement---

Related Post

01 April 2024 Current Affairs in English & Hindi

 Hindi Q&A- Current Affairs for 01 April 2024 1. सवाल. हर वर्ष किस तिथि को ‘इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी’ मनाया जाता है? उत्तर: 31 मार्च 2. सवाल. किसको ...

08 March 2024 Current Affairs in English & Hindi

Hindi Q&A- Current Affairs for 08 March 2024 1. प्रश्न. भारत में किस तिथि को ‘जन औषधि दिवस’ मनाया गया?उत्तर: 07 मार्च 2. प्रश्न. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा ...

07 March 2024 Current Affairs in English & Hindi

  Hindi Q&A- Current Affairs for 07 March 2024 1. प्रश्न. भारत में किस तिथि को ‘राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस 2024‘ मनाया गया?उत्तर: 06 मार्च 2. प्रश्न. हाल ...

05 March 2024 Current Affairs in English & Hindi

 ➼ ‘ International Day for  Disarmament and Non-Proliferation Awareness ‘ will be celebrated on 05 March . 05 मार्च को ‘अंतर्राष्ट्रीय निरस्त्रीकरण और अप्रसार जागरूकता दिवस‘ (International Day ...

Leave a Comment